Vishwamangalya Sabha

१२ जुन २०२२ को विश्वमांगल्य मेडिकल मिशन का उद्घाटन संपन्न हुआ ! समाज के आर्थिक दुर्लभ घटकों को सभी प्रकार की आरोग्य सेवांए निःशुल्क देना, यह इस मिशन का उद्दिष्ट है! इसी के साथ साथ समाज में रहने वाले हर व्यक्ती में सेवा, सहयोग, सद्भावना आदी मूल्य जागृत करना इस उद्देष्य से विश्वमांगल्य सभा के सेवाभाव की रचना की गयी है!

विश्वमांगल्य मेडिकल मिशन के उद्दिष्ट

अखिल भारतीय सेवाभाव अंतर्गत विश्वमांगल्य मेडिकल मिशन का उपक्रम शुरू किया गया है! इस मिशन के उद्दिष्ट है

कार्यविस्तार

इस मिशन के अंतर्गत समाज के गरीब और आर्थिक दुर्बल घटकों को शहर के नामांकित डॉक्टरों द्वारा जनसेवा की भावना से जरुरी स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान की जाती है! इस मिशन से २०० से अधिक डॉक्टर अभीतक सम्मिलित हुए है! हर महिने करीब २००० व्यक्तीओं को यह सेवा उपलब्ध करवाई जाती है! इस मिशन अंतर्गत हेल्प लाईन भी शुरू की गई है! इस मिशन के द्वारा सही मायने में विश्वमांगल्य सभा डॉक्टर्स , मेडिकल सुविधाए और समाज के आर्थिक दुर्बल घटकों के बीच के कडी बन गयी है!