Vishwamangalya Sabha

देश के साथ… संस्कृति की बात …

विश्वमांगल्य छात्र सभा के बारे में

विश्वमांगल्य सभा के युवा दल को भारत की छात्राओं के बीच काम करने तथा उन्हें भविष्य के आदर्श नागरिक बनाने की उनकी क्षमता का उपयोग करने के लिए बनाया गया है। विश्वमांगल्य छात्र सभा एक गैर-राजनीतिक संगठन है। हमारा मानना है कि प्रत्येक छात्रा के भीतर वैश्विक परिवर्तन करने की क्षमता होती है। हमें गर्व है कि भारत के पास सबसे बड़ा युवा जनसमूह है जो हमारे प्राचीन पारिवारिक ढांचे, विविध सामाजिक ताने-बाने, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय भावना के मजबूत स्तंभ होंगे। छात्र सभा का ध्यान कर्तव्य, देशभक्ति, व्यक्तित्व विकास के मूल्यों को आत्मसात करने पर केंद्रित है। यह युवा महिलाओं में वैज्ञानिक विकास, पारंपरिक मूल्यों तथा रीति-रिवाजों के संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखने की सांस्कृतिक आत्मविश्वास और क्षमता को भी स्थापित करने का प्रयास करता है। छात्र सभा का उद्देश्य भारत के प्रत्येक युवा में अच्छे मूल्यों, धर्म, आदर्शवाद और सांस्कृतिक गर्व को बढ़ावा देना है। छात्र सभा इस व्यापक उद्देश्य के साथ सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है। विश्व की और भारत की प्रत्येक महिला उचित प्रेरणा तथा प्रोत्साहन के साथ वैश्विक महानता के कार्यों को पूरा करने की अपनी भूमिका निभा सकती है। एक महिला भविष्य की माँ होती है जिसके पास इस धरती को स्वर्ग में बदलने की दिव्य शक्ति होती है। यह शक्ति विश्व की आधी जनसंख्या का हिस्सा बनाती है। महिलाओं में यह दिव्य शक्ति राष्ट्र निर्माण, संस्कृति के संरक्षण, बलिदान के सबक, सामाजिक और पारिवारिक बंधनों का महत्व, मूल्य, राष्ट्रीय स्वाभिमान, बहादुरी, वीरता और हमारी मौजूदा परंपराओं तथा नैतिकता के प्रति प्रेम को प्रभावित करने में बेहद महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। छात्र सभा इन्हीं गुणों से परिपूर्ण परंपराओं को न केवल जीवित रखने बल्कि प्रत्येक प्रेरित छात्रा और भविष्य की माँ के अपने विशेष योगदान से राष्ट्र निर्माण के मुख्य कार्य को समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत है।

पता

केंद्रीय कार्यालय
३४ नेल्को सोसाइटी, रामकृष्ण नगर, प्रताप नगर,
नागपुर, महाराष्ट्र ४४००१५, भारत।

फ़ोन

+९१ ९३७३१ ५७९५३

मेल

info@chhatrasabha.org